सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-
आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुये आज दि०4.3.2024 को बांदा जनपद की कोतवाली नरैनी से क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने स्थानीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी संत प्रसाद एवं हमराहियों सहित क्षेत्रीय पोलिंग बूथों में ग्राम पुकारी, नहरी,करतल तथा बिलहरका का भ्रमण कर पोलिंग बूथों की स्थितियों के साथ साथ,शौचालय, पानी एवं सुरक्षा दीवार आदि का निरीक्षण किया इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने मौजूद लोगों से बताया की आगामी चुनाव जल्द आ रहे हैं अत: समस्त शस्त्रधारक अपने अपने शस्त्र जल्द ही जमा करवा दें तथा अपराधियों को हिदायत दी की इस दौरान यदि किसी ने भी शान्ति भंग की तो फिर उसकी खैर नहीं इसके अलावा उन्होंने मौजूद लोगों से अपील की आप सभी लोग अपने अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी दबाव के निर्भीक होकरअवश्य करें हमारी पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में तत्पर है आप सभी को किसी से डरने की जरूरत नहीं!!