आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट–
*बांदा–* विगत दिनों हुयी अतिवृष्टि एंव ओलावृष्टि से जनपद चित्रकूट तथा बांदा में किसानों की फसलों के हुए नुकसान को लेकर पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं जिलाधिकारी बांदा एवं चित्रकूट को पत्र लिखकर किसानों की बरबाद हुयी फसलों का सर्वे कराकर उनके हुए नुकसान का मुआवजा किसानों को अति शीघ्र उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने चित्रकूट एवं बांदा जनपद में हुई अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि को लेकर मुख्यमंत्री एवं जिला अधिकारी चित्रकूट व बांदा जिला अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि वह ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुए नुकसान का सर्वे जल्द से जल्द करवा कर अतिशीघ्र मुआवजा दिलाएं श्री मिश्र ने कहा कि किसानों का कही 60%तो कहीं 100%नुकसान हुआ है अतः नुकसान के आधार पर सरकार को अविलंब कदम उठाते हुए बीमा कंम्पनियों को निर्देशित करना चाहिए की वह खेतवार मुल्याकंन कर किसानों को मुआवजा प्रदान करे ताकि हमारा अन्नदाता सदमें में न रहे तथा शासन द्वारा प्रदत्त मुवावजे से अपनी जरुरतें पूरी कर सके।