रिपोर्ट : सनत बुधौलिया
पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के निर्देशन तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में चलाए जा रहे अग्निशमन जागरूकता अभियान के क्रम में आज झांसी ललितपुर टोलवे प्राइवेट लिमिटेड पर एक वृहद अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य , परियोजना प्रमुख अनिल कुमार शर्मा की अध्यक्षता एवं गौरैया संरक्षण अभियान के संयोजक धर्मेंद्र सिंह नमन के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
मॉक ड्रिल में टोल के समस्त अधिकारी गणों व कर्मचारियों को अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ने आग के विभिन्न प्रकार ,सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने का तरीका जंगल की आग को कैसे बुझाएं साथ ही विभिन्न अग्नि शमन यंत्रों का प्रयोग किस प्रकार करें ,को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम के अंत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
उक्त अवसर पर अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, फायर सर्विस से जितेंद्र नायक, आशीष यादव ,टोलवे प्राइवेट लिमिटेड से प्लाजा मैनेजर अभिषेक सिंह ,टोल मैनेजर आकाश शर्मा ,मानव संसाधन माधव दीक्षित ,सिक्योरिटी ऑफिसर जितेंद्र ठाकुर ,टोल कलेक्टर रेशमा एवं राधा तथा बड़ी संख्या में टोल प्लाजा का स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का संचालन प्रगति शर्मा द्वारा किया गया। एवं आभार प्रदर्शन परियोजना प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने व्यक्त किया