संतोष कुमार सोनी की रिपोर्ट
बांदा– भूटान की राजधानी थिम्फू में बांदा चित्रकूट के पूर्व सांसद श्री भैरों प्रसाद मिश्र को राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र की अनवरत 50 वर्ष की सेवाओं व भारतीय संसद में अपने कार्यकाल के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थित व सर्वाधिक डिबेट में भाग लेने तथा भूटान व नेपाल के साथ भारत के संबंध मजबूत रखने में यथोचित भूमिका निभाने के संबंध में भूटान सरकार के धर्मगुरु माननीय श्री सागै दोरजी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भूटान सरकार श्री किंग जेंग दोरजी तथा पूर्व अर्थ मंत्री भूटान सरकार श्री लोकनाथ शर्मा द्वारा महामहिम भूटान साम्राज्य के ड्रैगन राजा जिग्मे खेसर नागपाल जी की तरफ से “भारत-भूटान समरसता रत्न अवार्ड” से सम्मानित किए जाने पर यंहा हर्ष की लहर दौड़ गयी और बधाई देने वालों का ताता लग गया अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष पं शिवशंकर त्रिपाठी एंव उनके परिषद के सभी पदाधिकारियों सहित जिले की जनता ने सम्मान प्राप्त कर 23 जून को दोपहर 2 बजे भैरव प्रसाद मिश्रा के चित्रकूट पहुचने पर उनके इलाहाबाद रोड स्थित उनके आवास पर एकत्रित होकर उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।