*आयुक्त कार्यालय सभागार बांदा में विकास कार्यो एवं कानून ब्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न–*
आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा–आज दि०24 जून, 2024-
को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये की विकास कार्यों को तेज गति के साथ गुणवत्तायुक्त तरीके से पूर्ण किया जाए। उन्होंने आईजीआरएस पोर्टल में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तायुक्त एवं शिकायतकर्ता से वार्ता करते हुए शिकायतों का समय से निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को समय से निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सेतुओं का निर्माण एवं सड़कों के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए नई सड़कों का निर्माण एवं सड़कों की मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ कराये जाने तथा निर्माण की गयी सड़कों की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिये। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस के द्वारा निर्माण की जा रही सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारियों को अवशेष आवासों को शीघ्र पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री आवास योजना के आवासों के निर्माण कार्य को जुलाई माह तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन गाँवों में कनेक्शन दिये गये हैं, वहां पर जलापूर्ति रोस्टर के अनुसार कराये जाने के निर्देश दिए । उन्होंने बाढ प्रभावित ग्रामों को चिन्हित करते हुए बाढ चौकी की स्थापना बाढ से बचाव हेतु समस्त तैयारी किये जाने तथा बाढ के समय खाद्यान वितरण आदि की तैयारियों को अभी से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंशों सड़क एवं सार्वजनिक स्थानों पर ना
घूमने पायें, उन्हें गौशालाओं में ही सुरक्षित रखा जाए तथा उनके उदरपूर्ति हेतु चारे, पेयजल तथा छाया आदि की समुचित व्यवस्था रखी जाए। जिन किसानों के द्वारा सहभागिता योजना के अन्तर्गत गायों को दिया गया है, उनका भुगतान समय से कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण हेतु समय से वर्षा से पूर्व गड्ढे की खुदान के साथ वृक्षारोपण हेतु समस्त विकास खण्डों में वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वृक्षारोपण में विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों के पौध की तैयारी एवं फलदार वृक्षों का रोपण भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, नवजात बच्चों का शत प्रतिशत पंजीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं दावों की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जुलाई माह में संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी रूप से संचालित कराए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्धारित समय के अनुसार विद्युत आपूर्ति एवं खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराया जाने तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को टेल तक पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाने के निर्देशित कियाl
बैठक में जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर राहुल पाण्डेय, जिलाधिकारी महोबा मृदुल चौधरी, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह सहित मण्डल के अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा मण्डलीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।