सनत कुमार बुधौलिया के साथ हरिश्चंद्र तिवारी लौना
उरई । संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण झाँसी मंडल झाँसी डॉ० जय प्रकाश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ० एन. डी. शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जिला महिला अस्पताल में क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम के तहत एन.क्यू.ए.एस. सर्टिफिकेशन हेतु समस्त विभागीय नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई । जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिसम्बर माह तक NQAS सर्टिफिकेशन हेतु जिला महिला चिकित्सालय के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गये थे।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ० डी. के. भिटोरिया एवं जनपदीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ अरुण कुमार ने बताया कि NQAS सर्टिफिकेशन के लिए जिला महिला चिकित्सालय द्वारा 8 विभागों (ओ.पी.डी., आई.पी.डी, लेबर रूम, ओ.टी, लेबोरेटरी, पैथोलॉजी, एस.एन.सी.यू एवं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन) को लिया गया है। जिन विभागों में अपेक्षा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है उन विभागों के नोडल अधिकारियों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एन.डी. शर्मा द्वारा कहा गया कि एक सप्ताह के अन्दर अपेक्षित प्रगति करें और प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों से मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका एवं अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएँ। सभी नोडल अधिकारियों को कहा कि चेकलिस्ट अपने पास रखें एवं चेक पॉइंट्स के आधार पर कार्य करें।
संयुक्त निदेशक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक के पश्चात् चिकित्सालय का भ्रमण कर फायर फाइटिंग की व्यवस्थाओ को परखा एवं एक स्थान पर बिजली के खुले पैनल मिलने पर ठेकेदार को बुलाकर तुरंत ठीक करने को कहा साथ ही कहा कि चिकित्सालय के किसी भी स्थान पर झूलते तार व खुले बिजली के पैनल नहीं मिलने चाहिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 2 दिसम्बर को पुनः समीक्षा बैठक करने को कहा गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ सुनीता बनौधा एवं नोडल अधिकारी आर.एन. वर्मा, डॉ संजीव प्रभाकर, डॉ एस.के. पाल, डॉ पवन सेन, डॉ प्रशांत राजपूत, मातृ स्वास्थ्य परामर्शदात्री रूबी वर्मा चीफ फार्मासिस्ट सुरेश वर्मा, दिनेश सोनी, मैट्रन व उक्त सभी विभागों के सह नोडल उपस्थित रहे ।