शिव शर्मा की रिपोर्ट
राजनादगांव। नव नियुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी ने बताया है कि उनकी मांगों पर शासन द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है । नगरी निकाय के कर्मचारी निकट भविष्य में होने वाले नगरी निकाय चुनाव में कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य मतदान करने नहीं जाएंगे। इस संबंध में कर्मचारियों से निकाय चुनाव मतदान में भाग नहीं लेने संबंधी प्रपत्र भरवाकर जिला कलेक्टर बिलासपुर व विभागीय मंत्री नगरी प्रशासन को पत्र प्रेषित किया गया है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कई नगरी निकायों में 01 से 03 माह का वेतन भुगतान लंबित है। इसी संबंध में विभागीय मंत्री श्री अरुण साव जी द्वारा नगरी निकाय के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि नगरी निकायों के कर्मचारियों को 1 तारीख को वेतन भुगतान किया जाना अनिवार्य है। राज्य शासन द्वारा इस संबंध में 1 तारीख को वेतन भुगतान किए जाने हेतु आदेश भी जारी किया गया है किंतु निकायों के अधिकारी आदेश का पालन सुनिश्चित नहीं कर रहे हैं।
कर्मचारी संघ द्वारा भी वेतन भुगतान हेतु बार- बार हड़ताल करने को लेकर सफाई कर्मचारीयो में अत्यंत रोष है व स्थायी समाधान हेतु पूर्ण समर्थन देने की बात कहीं गई, जिसमे जिला राजनांदगांव निकाय नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज मेश्राम ,प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शिल्पा मेश्राम,राजनांदगांव जिला के जिला अध्यक्ष हितेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मंजू वासनिक , जिला उपाध्यक्ष पवन कुर्रे, प्रीतम शर्मा, जिला महामंत्री चंद्रशेखर जिला सचिव अभिजीत हरिहारनो ,जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ कल्पना साहू, जिला सहसचिव रवि वैष्णव ,उमेश देवांगन जिला कोषाध्यक्ष – सुभाष नेताम ,सहकोषध्यक्ष मिथलेश मंडावी,मोहित साहू मीडिया प्रभारी स्वपनील वर्मा एवम कार्यकारणी सदस्य समीक्षा युनुस ,लीलाराम ठाकुर,अमरु राम कालम ,गणित राम ठाकुर, लितेश साहू, बुलबुल शर्मा, गोकुल प्रसाद कंवर उपस्थित थे।