बाँदा रोटी बैंक टीम ने मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर सैकड़ों लोगों को ठंडा पानी पिलाया

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट 

बादा।     बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख़ सादी जमा साहब के संरक्षण में रिज़वान अली अध्यक्ष बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की अध्यक्षता में सुनील सक्सेना संगठन मंत्री के संचालन में बाँदा रोटी बैंक के पदाधिकारियों, सदस्यों और जन सहयोग से बाँदा रोटी बैंक टीम के द्वारा बारह रबी उल अव्वल मुहम्मद साहब के जन्मदिन पर बाँदा शहर के आजमीनों और लोगों को अमर टॉकीज चौराहे पर ठंडा पानी पिलाया गया तथा जुलूसे मोहम्मदी का माले पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही बाँदा रोटी बैंक के सदस्य अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू और टीम के द्वारा एक काबा शरीफ की भव्य झाँकी तैयार की गई उक्त दोनों कामों को शहर के लोगों ने बहुत सराहा तथा दुआओं से नवाज़ा।उक्त कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारियों, सदस्यों तथा शहर के जागरूक लोगों ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।मोहम्मद सलीम उपाध्यक्ष, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, सद्दू अली वरिष्ठ प्रवक्ता, अख़्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, मोहम्मद इदरीश शेरा सचिव, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष,मोहम्मद अज़हर महामंत्री, अब्दुल मुजीब मीडिया प्रभारी,तबस्सुम फ़ात्मा महिला अध्यक्ष, तरन्नुम फ़ात्मा महिला उपाध्यक्ष, प्रीती शिवहरे महिला संगठन मंत्री,रिचा रैकवार महिला सोशल मीडिया प्रभारी,मोहम्मद हामिद शाखा प्रमुख गूलर नाका, इरफ़ान खान चाँद शाखा प्रमुख खाईंपार,गिरधारी लाल चौरसिया पिन्टू शाखा प्रमुख बंगाली पुरा,जावेद खान शाखा प्रमुख हरदौल तलैया, मोहम्मद याक़ूब शाखा प्रमुख मढिया नाका, अलीम अहमद खान शाखा प्रमुख मर्दन नाका, अतुल तिवारी, सद्दाम हुसैन, मनीष कुमार, जावेद अली, वकील खान, नज़ाकत अली शम्मी, अशरफ, प्रसून श्रीवास्तव, हसमत अली बाँके, सोनू श्रीवास, बुल्ली भाई, अलीमुददीन, रफ़ीक़ खान, नफीस खान, इरफ़ान ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *