सफाई  हेतु   नये वाहनों को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बाँदा, मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन आरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग उ प्र नन्द गोपाल गुप्ता ‘‘नन्दी नगर पालिका परिषद बाॅदा में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ पूजन एवं अर्चन कर किया। कार्यक्रम में उन्होंने नगर पालिका के सफाई अभियान हेतु संचालित किये गये नये वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के साथ स्वच्छता अभियान की शुरूवात की।
इसके पश्चात उन्होंने अवस्थी पार्क बाॅदा में आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाडा मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन 140 करोड की जनता के लिए समर्पित है, उनके नेतृत्व में हर तरफ विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना है कि भारत विकसित राष्ट्र बने, उनकी इस परिकल्पना को साकार करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में अनेकों विकासपरक कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में विकास करने के साथ ही आतंकवाद पर नियंत्रण करने का कार्य किया है। इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी माफियाओं एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अमेरिका और इंग्लैण्ड भी इस बीमारी को नियंत्रित करने में सफल नही हो पा रहे थे, लेकिन भारत में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सभी लोगों को कोरोना की दवा दिलायी गयी। उन्होंने विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता को अपनायें और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में आगे बढकर हिस्सा लें।
इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता कार्यक्रम से जुडे लोगों को स्वच्छता पुरस्कार एवं स्वच्छता कर्मियों को पी पी किट का वितरण किया तथा लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने स्वच्छता शपथ के अन्तर्गत महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें राजनैतिक आजादी ही नही थी बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की परिकल्पना भी थी। महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोेडकर माॅ भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गन्दगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। उन्होंने हर वर्ष 100 घण्टे यानी 02 धण्टे हर सप्ताह श्रमदान करके स्वच्छता का संकल्प लेने एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहने तथा गाॅव-गाॅव और गली-गली में स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करने तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री जी के आव्हान के अनुसार एक पेड माॅ के नाम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया तथा स्वच्छता के ब्राण्ड एम्बेसडर शोभा राम कश्यप, राहुल जैन, कुलदीप शुक्ला तथा कई स्वच्छता कर्मियों को पी पी किट देेकर प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर स्वच्छता पखवाडा में पन्द्रह दिनों तक सेवा कार्यक्रम चलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश की दशा व दिशा बदलने का कार्य किया है तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में तेज गति से सभी वर्गों के हितों में अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर उनका लाभ पात्र गरीब व्यक्तियों को दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता बासू, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रभा गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *