सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट—
आज दि०5 अप्रैल 2024 को महुआ ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौहाई में संचालित अस्थाई गौशाला में गौरक्षक सेवा समिति के नरैनी तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया अपने टीम के साथ वहां पर पहुंचे और देखा कि वहां पर 4 गोवंश मृत पाए गए। गौशाला पूर्ण रूप से गंदा पड़ा हुआ है जानकारी के अनुसार ग्राम वासियों ने बताया की गोवंश को खाने के नाम पर कुछ ही पुआल दिया जाता है। भूसा और कना दिखावा मात्र के लिए रखा है और कभी कभी डाला जाता है । जिससे गौ वंश कमज़ोर होकर जमीन पर बैठ जाते हैं और कुछ दिनों बाद मृत हो जाते हैं लेकिन कुछ जिम्मेदार लोग अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं गौशाला पूर्ण रूप से केयर टेकर से खाली पाया गया ना ही यहां पर ना तो भूसा मिला और ना ही कोई गौशाला कर्मचारी! गौ शाला में ताला लगा हुआ था जब ग्राम प्रधान से फोन से बात हुई तब केयर टेकर आए और ताला खोला गया तब वहां की सारी हकीकत सामने आई। वहां पर खाने की चरही खाली मिली और पानी की चरही में अपार गन्दगी मिली और मृत गौ वंश को कौए नोच नोच कर खा रहे थे जो साफ साफ फोटो में दिख रहे हैं । मै जिम्मेदार अधिकारियों से निवेदन करता हूं कि इन पर कार्यवाही क्यों नहीं किया जा रहा है। क्या इसी प्रकार गौ वंश मृत होते रहेंगे।