युवक को चार पहिया वाहन ने रौंदा इलाज के दौरान हुई मौत

राज्य

 

श्याम सुंदर त्रिपाठी के साथ धर्मेन्द्र की रिपोर्ट

बांदा। तहसील अतर्रा क्षेत्र के
फतेहगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गाँव में पंचर बना रहे युवक को चार पहिया वाहन नें रौंदा, इलाज के दौरान बालक की मृत्यु हो गयी। चाचा की तहरीर पर फतेहगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई।
रामविशाल पुत्र नत्थू प्रसाद पटेल निवासी कल्याणपुर थाना फतेहगंज, जिला बांदा नें बताया आज दिन 4 अप्रैल 2024 की दोपहर करीब 1:30 बजे उसका भतीजा प्रशान्त कुमार पुत्र रामप्रकाश कल्याणपुर स्थिति अपनी दुकान के सामने पंचर बना रहा था तभी कालींजर रोड़ में कालींजर की ओर आ रही तेज रफतार चार पहिया गाड़ी नम्बर यूपी 93 सीजे4553 के चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आया और प्रशान्त कुमार को टक्कर मार कर बघेलाबारी की तरफ भाग गया। परिवार वालों ने निजी वाहन से जिला चिकित्सालय सोनेपुर चित्रकूट ले गये। इलाज के दौरान प्रशान्त की मौत हो गयी।
प्रभारी निरीक्षक थाना फतेहगंज रामजीत गौंड नें बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात में मु०अ०सं० 0016/2024 धारा 278,338 व 304 ए आई पी सी के तहत दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक अवधेश कुमार शुक्ला को शौंपी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *