पोषण माह में ब्लॉक स्तरीय जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

राज्य

शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ 

छुईखदान — महिला एवम् बाल विकास जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह अभियान के तहत ग्राम पंचायत गोपालपुर में पोषण माह अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पोषण से संबंधित व्यंजन प्रदर्शनी लगाया गया,

 

परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे द्वारा इस व्यंजन प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से बताया गया कि यह केवल प्रदर्शनी नही अपितु गर्भवती किशोरी बालिकाओं और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए हमारे घरों और आस पास में पाए जाने वाले पौष्टिक आहार हैं जो आसानी से हमे उपल्ब्ध हो जाते हैं और स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक होते है पोषण तत्वों की पूर्ति के लिए हमे महंगी खाद्य पदार्थों की जरूरत नहीं हैं सहज रूप से उपलब्ध चीजों से भी पोषक आहार की पूर्ति किया जा सकता है।

वन विभाग द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” के अंतर्गत महतारी वंदन के हितग्राहियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव के द्वारा सहभागिता निभाई गई l तथा जिला महिला एवम् बाल विकास अधिकारी राजकुमार जामुलकर द्वारा महिलाओं को स्वच्छता संदेश देते हुए स्वच्छता शपथ दिलाई गई महिलाओं को एनीमिया से बचाव के लिए एनीमिया शिविर लगाया गया जिसमे महिलाओं का हिमोग्लोबिन जांच कराया गय

कार्यक्रम में स्वस्थ बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रतियोगिता में शामिल स्वस्थ बच्चों को महिला बाल विकास जिला अधिकारी एवम् परियोजना अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया , 6 माह की आयु पूर्ण बच्चों का अन्नप्राशन ग्राम सरपंच, पंच द्वारा कराया गया । इस दौरान हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और उपस्थित सभी लोगो को अभियान के तहत पोषण व्यवहार को दिनचर्या में शामिल करने हेतु हस्ताक्षर करवाया और सभी ने एक साथ पोषण पर शपथ लिया।

 

कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिका  राजकुमार जमुलकर परियोजना अधिकारी सुनील बंजारे, जनपद सीईओ रवि कुमार , वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव ग्राम प्रधान, सचिव महिला बाल विकास के सभी पर्यवेक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित रहें कार्यक्रम के अंत ग्राम सरपंच द्वारा महिला बाल विकास को धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *