सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
नागरिक सुरक्षा कोर झांसी द्वारा झांसी के विभिन्न विद्यालयों ,महाविद्यालयों में छात्र -छात्राओं को आपदा प्रबंधन प्राथमिक चिकित्सा एवं विभिन्न विषयों को लेकर अनवरत रूप से जागरूक किया जा रहा है, इसी क्रम में आज उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जय राज तोमर के दिशा निर्देशन में प्रेम नगर झांसी स्थित इकरा अकैडमी इंटर कॉलेज में नागरिक सुरक्षा कोर नगरा प्रभाग की ओर से दिनांक 2-8-24 से 6-8 -24 तक पांच दिवसीय सामान्य एवं प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ उप नियंत्रक जय राज तोमर के मुख्य आतिथ्य में, एवं डिवीजनल वार्डन नगरा प्रभाग भूपेन्द्र खत्री के संयोजन में किया गया ,जिसमें छात्र – छात्राओं को 5 दिनों तक आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा ,आग से बचाव के विभिन्न उपाय, पर्यावरण संरक्षण ,यातायात संबंधी प्रशिक्षण आदि दिया जाएगा।
प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ सिविल डिफेंस की घटना नियंत्रण अधिकारी व मीडिया प्रभारी कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा वाणी वंदना करने के पश्चात् छात्र -छात्राओं को नागरिक सुरक्षा के विषय में विस्तृत जानकारी देकर किया गया |
मुख्य अतिथि उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा जय राज तोमर ने बच्चों को बड़े ही रोचक व सरल ढंग से नागरिक सुरक्षा का महत्व एवं कार्य प्रणाली समझायी, साथ ही बताया कि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर उससे कैसे निपटे , इन छोटी-छोटी जानकारियो के द्वारा हम अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं।”
उक्त अवसर पर डिप्टी डिवीजन वार्डन अंबिका श्रीवास्तव, पोस्ट वार्डन पीयूष शर्मा, विद्यालय के प्रबंधक अजहर खान ,प्रधानाचार्य मिथुन यादव ,जहांगीर खान, अमन हैदर, सविता गौतम एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
संचालन डिवीजनल वार्डन भूपेन्द्र खत्री एवं आभार प्रबंधक अजहर खान द्वारा व्यक्त किया गया।