सनत बुधौलिया की रिपोर्ट
कोंच(जालौन)। नगर पालिका परिषद नगर विकास के लिए योजनाओं के माध्यम से कार्य करती है। जिसके लिए बोर्ड मीटिंग आहूत कर सभाषद द्वारा दिये गए प्रस्ताबों को स्वीकृत कर बजट जारी किया जाता है। जिससे स्वीकृत कार्यों का सम्पादन हो सके। इसी को लेकर दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में बजट बैठक आहूत किये जाने की घोषणा की गई थी लेकिन पालिका के बीस निर्वाचित सभाषदों द्वारा आयोजित बैठक का बहिष्कार करते हुए उन्होंने अध्यक्ष/अधिशासी अधिकारी की नीतियों पर असंतोष व्यक्त करते हुए तानाशाही रवैया अपनाए जाने का आरोप लगाया। सभाषदों ने बताया कि हमारे बिना सुझाव के प्रस्ताव पारित किए जाते हैं और नगर विकास के लिए आये धन का दुरुपयोग करते हुए अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे ही तमाम गम्भीर आरोप लगाते हुए सभाषद अमित यादव बिक्रम ठाकुर बिनोद सोनी लता राजे ममता देवी वर्मा आजादउद्दीन रघुवीर कुशवाहा बिक्की दुवेदी समसुद्दीन मंसूरी सादाब अंसारी मीरा तिवारी नजराना खुशबू मनोज मोर मनोज इकडया महेंद्र कुशवाहा कमर जहां माधवेन्द्र यादव सीमा देवी सरताज उद्दीन ने बैठक का बहिष्कार किया और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर हम सभाषदों की सुझावों को गम्भीरता से नहीं लिया जाता है तो हम आगे आने वाले समय मे भी बैठकों का वहिष्कार करेंगे।