आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा। आर्यावर्त बैंक कालींजर में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर की जा रही गरीबों से अवैध वसूली, सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो, वही लोगो ने बताया की स्थानीय बैंक प्रबंधक की मिलीभगत से फल फूल रहा रिश्वत लेने का काम,शासन व प्रशासन की आंखों पर पर्दा डाल कर जेब भरकर काली कमाई में उतरा कंप्यूटर आपरेटर,गरीब लोगों को धौंस दिखाकर रोज करता है वसूली, आधार कार्ड के नाम पर अब तक लाखों रुपए कमा चुका है आपरेटर।आधार कार्ड बनाने वाला आपरेटर शंकरदीन आधार कार्ड बनवाने वालों से दो सौ रुपए से लेकर पांच सौ रुपए तक प्रति कार्ड बनवाने के नाम पर करता है अवैध वसूली। इसकी खबर हिंदी दैनिक भारत कनेक्ट व wnn 360 न्यूज में खबर प्रकाशित हुई तभी प्रदीप मिश्रा नाम की युवक ने 7800770333 से फोन लगाकर पत्रकार अंशू गुप्ता को ही धमकी देने लगा कि विधायक जी के घर में बुलाकर तुम्हारे साथ क्या किया जाएगा तुम जान गए होंगे। क्या ऐसा हो सकता है कि एक सम्मानित विधायक का नाम इस व्यक्ति के द्वारा खराब किया जा रहा है और अवैध वसूली की जा रही है अगर ऐसा ही चला रहा तो कैसे वसूली पर रोक लगेगी।