लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
*बेमेतरा। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बेरला में स्ट्राइव योजनांतर्गत प्रशिक्षणार्थियों के लिए इंटर्नशिप अवेयरनेस प्रोग्राम 02 दिवस एवं इंटर्नशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम 15 दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों के लिए उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम एवं उद्यमिता विकास योजना का शुभारंभ 15 मई 2024 से किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रशिक्षणार्थियों को सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में 2 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला किया जायेगा इस कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता की बुनियादी अवधारणाओं-सफल उद्यमियों की प्रेरणा दायक कहानियों और व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल के बारे में जानकारी दी जावेगी।
15 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में यह गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय योजना बनाने, वित्तपोषण प्राप्त करने, मार्केटिंग रणनीति विकसित करने और अपने व्यवसायों का प्रबंधन करने के लिए आवश्यक व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करेगा। आत्मनिर्भरता यह योजना प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भर बनने और अपने जीविका कमाने के लिए प्रेरित करेगी। प्रशिक्षित युवा अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करके दूसरे के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा कर सकते है | आर्थिक विकास यह योजना क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान करेगी। यह योजना आई.टी.आई. बेरला के प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनने, अपने सपनों को पूरा करने और देश के विकास में योगदान करने में मदद करेगा।