विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
वजीरगंज/गोण्डा। चन्दापुर पूरे सीर वजीरगंज गोण्डा में श्री मद भागवत कथा के तृतीय दिवस की कथा में परम पूज्य डॉ कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने नारद व्यास संवाद, परीक्षित के जन्म तथा कलियुग के पैर जमाने की पूरी कथा विस्तार से सुनाया महाराज जी ने बताया कि कलयुग के समान अन्य कोई युग नहीं है चाहे सतयुग हो त्रेता हो या द्वापर कलयुग केवल नाम अधारा सुमिरि सुमिरि न उतरहि पारा अन्य युगों में समाधि तपस्या योग लगाते हुए वर्षों बीत जाते थे तब भी भगवत दर्शन में बाधाये आती थी लेकिन कलयुग में केवल भागवत नाम स्मरण मात्र से देवता मनोवांछित फल देते हैं इस मौके पर यज्ञ आचार्य पंडित अतुल शास्त्री सहयोगी पंडित सूरज शास्त्री मुख्य श्रोता देवीदीन पाण्डेय फूलकली वेद प्रकाश, घनश्याम ,राम लखन,रमाकांत, सूरज पाण्डेय मोहित, विनोद, प्रमोद, धर्मेंद्र ,और बहुत संख्या में श्रद्धालु जन गांव की तमाम महिलाएं आकर के कथा श्रवण का लाभ ले रही हैं।