दिव्यांगता दिवस पर हितग्राहियों को प्रदान किया गया श्रवण यंत्र,  और ट्राईसाइकिल

राज्य

लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट

बेमेतरा ।     आज विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग एवं समग्र शिक्षा के समवेशी शिक्षा अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम, कंतेली मे कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस विशेष अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनमें दिव्यांग बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में स्थानीय विधायक श्री दिपेश साहू, स्थानीय प्रशासन, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवी संस्थाओं ने भाग लिया और दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। *इस अवसर पर 24 दृष्टि बाधित बच्चों और बुजुर्ग नागरिकों को चस्मा और 10 श्रवण बाधित बच्चों व नागरिको के लिए विशेष सुविधाओं और उपकरणों जैसे श्रवण यंत्र का वितरण भी किया गया, जिससे वे अपनी शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ सकें। इसके पश्चात् 11 पात्र हितग्राही को ट्राईसाइकिल का भी वितरण किया गया | कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक और खेलकूद कार्यक्रमों मे भाग लेने वाले और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांग बच्चो को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया*
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री दिपेश साहू ने अपने संबोधन में दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और उनके सशक्तिकरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शासन और जिला प्रशासन दिव्यांगजनों की भलाई के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है और समाज को भी इन प्रयासों में सहयोग देना चाहिए। विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने दिव्यांग बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जो हर चुनौती का सामना कर सकती है। उन्होंने दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। विधायक ने यह भी कहा कि दिव्यांगता किसी की सफलता में बाधा नहीं बन सकती, यदि व्यक्ति दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। उन्होंने बच्चों के माता-पिता और शिक्षकों से भी अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व विकास में विशेष ध्यान दें।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके हौसले की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उनमें भी असाधारण प्रतिभा और क्षमता होती है। कलेक्टर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे कभी भी अपनी दिव्यांगता को अपनी कमजोरी न समझें, बल्कि इसे अपनी ताकत बनाकर आगे बढ़ें। कलेक्टर ने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए उनकी हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया और कहा कि जिला प्रशासन उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करेगा।  उन्होंने कहा जब हम दिव्यांग की बात करते हैं तो हमें संघर्ष दिखता है वह दिव्यांग किसी भी तरह की हो और मुझे लगता है की जो हमारे दिव्यांग साथी हैं उनका संघर्ष आम आदमी से कहीं अधिक होता है, आज जितने भी हमारे साथी यहां उपस्थित हैं वह वास्तविकता में संघर्ष की प्रतिमूर्ति हैं संघर्ष का प्रतिमान है और जिला प्रशासन हमेशा प्रतिबद्ध रहता है, कि उनके लिए हम क्या कर सकते हैं हम क्या प्रयास कर रहे है। जो हमारे दिव्यांगजन है उनका जीवन हमसे कहीं अधिक संघर्ष है और जीवन में संघर्ष रहता है, अंत मे कलेक्टर ने दिव्यांग परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी मेहनत और साहस से वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने विश्व दिव्यांगता दिवस की बधाई और शुभकामनाये दी उन्होंने अपने उद्बोधन मे कहा की प्रशासन दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सकारात्मक कदम उठा रहा है। प्रशासन की ओर से दिव्यांगजनों को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सुविधाएं, और आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है ताकि वे समाज में आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जी सकें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ टेकचंद अग्रवाल, उप संचालक समाज कल्याण विभाग बरखा कासु सहित जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *