विद्यालय के लिए कीचड़ में घुसकर निकलना बच्चों की मजबूरी

राज्य

 

पंचनद न्यूज से विजय द्विवेदी

जगम्मनपुर,जालौन । लोक निर्माण विभाग की सड़क भ्रष्टाचार व विभागीय अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण विलुप्त होकर नाले में तब्दील हो गई है ।जिसके आने जाने वाले राहगीरों व छोटे छोटे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
जगम्मनपुर से उदोतपुरा छौना मानपुरा के लिए जाने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क कीचड़ व नाले में तब्दील हो चुकी है। यह सड़क लगभग पांच वर्ष पहले धरातल पर बनाई गई थी सड़क बनाए जाने के समय गुणवत्ता का खयाल रखे बिना निर्माण कार्य कराया गया परिणाम स्वरुप यह रोड बनते ही तत्काल उखड़ने लगी थी इसके बाद इस सड़क की रिपेयरिंग कागजों पर होती रही और राजगीर सड़क के गडढ़ों एवं पत्थरो में गिर गिरकर चुटिहाल होते रहे । क्षेत्रीय ग्रामीण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों में इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद से मांग की परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय विधायक मूलचंद सिंह निरंजन के प्रयास से इस सड़क का पुनः निर्माण होना प्रारंभ हुआ जिसे पुराने ढर्रे पर गड्ढे में ही बनाया जा रहा था जिससे इसपर बर्षा ऋतु में पानी के साथ बहकर आई मिट्टी जमना और पानी भरना तय था अतः इस सड़क निर्माण के पूर्व मिट्टी का भराव करके कम से कम 3 फीट ऊंचाई करना आवश्यक है । सरकार के पैसों को गड्ढे में डूबने से बचने के लिए क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर ने जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की तो उसमें सुधार करने के बहाने सड़क का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया परिणाम स्वरूप पहले जहां सड़क होती थी अब वहां दलदली नाला बह रहा है। ग्राम उदोतपुरा छौना मानपुरा धूता तथा ऊमरी से जगम्मनपुर आने जाने वाले राहगीरों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम उदोतपुरा जागीर में विद्यालय जाने वाले छोटे छोटे बच्चों को कीचड में प्रवेश कर आना जाना पड़ता है। ग्राम प्रधान मानपुरा इंद्रजीत राठौर , ग्राम प्रधान उदोतपुरा जागीर भानुप्रताप सिंह , प्रधान छौना सुरेन्द्र राठौर ,पूर्व प्रधान विजय राम राठौर ने जनहित में इस सड़क के 3 फुट ऊंचाई के साथ तत्काल निर्माण करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *