सोनू करवरिया की रिपोर्ट
नरैनी-आज नगर नरैनी के अतर्रा रोड मे अथाई रोड के पास भीषण हादसा हो गया लोगों द्वारा बताया गया की बालू खाली करके आ रहा था तेज रफ़्तार ट्रैक्टर जिसमें सडक किनारे संचालित *कुशवाहा बाइक रिपेयरिंग सेन्टर* में वाहन स्वामी अपनी अपनी बाइक रिपेरिंग हेतु सेंटर मे खड़ी किये थे किन्तु उन्हें क्या पता की उनके साथ आज क्या होने वाला है और समय का खेल देखिए ठीक उसी समय कव्यांश ट्रेडर्स का ट्रेक्टर ड्राइवर हमेशा की तरह बस्ती में तेज गति से आया और गैराज के बाहर खड़ी एक बाइक को रौंद दिया जिसमें चपेट में आये वाहन के साथ साथ रिपेयर सेंटर पर बैठे चार लोग भी उसकी जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें दो लोगों को गम्भीरावस्था में बाँदा रिफर कर दिया गया तथा दो लोगों को मामूली उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी हालांकि सूत्र बताते हैं की इस ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज रफ़्तार से वाहन चलाने के वीडिओ भी कई बार *एक्स* और *फेसबुक* पर वायरल होते रहे ताकि इसमें रोक लग सके लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम सभी के सामने है!इस ट्रेक्टर द्वारा हुयी इस घटना में गुलाब कुशवाहा पुत्र रमेश कुशवाहा उम्र 20 वर्ष निवासी देविन नगर नरैनी,किशन पुत्र दुल्लू प्रसाद उम्र 25 वर्ष निवासी मोतियारी ,बद्री प्रसाद पुत्र शंकर उर्फ महादेव उम्र 55 निवासी करतल रोड नरैनी और लल्लू पुत्र उम्र 40 भागीरथी निवासी राजापुर अंश मोतियारी घायल हैं। इस घटना से लापरवाह चालक के प्रति नगरवासियों मे भारी रोष ब्याप्त है! घायलों के परिजन चालक पर मुकदमा दर्ज करने सहित वाहनों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरैनी मे भर्ती कराया गया था जहां दो लोगों को प्राथमिक उपचार करते हुए छुट्टी कर दी गयी है तथा गुलाब और किशन को बाँदा रिफर कर दिया गया है पुलिस प्रशासन मौके पर समय से पहुँच गया है शांति व्यवस्था कायम है।