आत्माराम त्रिपाठी
बाँदा, जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत खटान एवं अम्लीकौर पाइप पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने खटान ग्राम समूह पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी के अधिकारियों एवं जल निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि पाइप लाइन बिछाये जाने के कार्य के पश्चात पानी के कनेक्शन जिन गाॅवों में दिये जाने हेतु सड़कों की खुदाई की गयी है, उन सभी सड़कों को गुणवत्ता के साथ मानक के अनुरूप मरम्मत कर अवशेष कार्यों को प्रत्येक दशा में 30 सितम्बर तक पूर्ण कराया जाए, अन्यथा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों को जलापूर्ति किये जाने वाले गाॅवों की पेयजल आपूर्ति किये जाने के चेकिंग करने के निर्देश दिये।
उन्होंने जल निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि जिन गाॅवों में जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाने एवं अन्य कार्यों को पूर्ण कराने के पश्चात शुरू कर दी गयी है, उन ग्रामों में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से करायी जाए तथा टूटी सड़कों एवं खडंजों की मरम्मत गुणवत्ता के साथ की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वर्षा के समय जो सड़कें मरम्मत के बाद धस गयी हैं, उनकी पुनः मरम्मत करायी जाए। उन्होंनेे ऐसे ग्रामों जिनमें जलापूर्ति की जा रही है, ब्लाकवार सूची उपलब्ध कराने के साथ ही अवशेष कार्यों को तेज गति के साथ पूर्ण किये जाने के निर्देेेश दिये। उन्होंने पाइप पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था एल एण्ड टी एवं एन सी सी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गाॅवोें में कार्य अवशेष बचे है, उनको तेजी से मैनपावर को बढाकर गुणवत्तायुक्त रूप से कार्यों को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए किसी प्रकार की कमी न रहने पाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अधिशाषी अभियंता जलनिगम ग्रामीण सहित कार्यदायी संस्थाओं केे अधिकारी एवं तकनीकी अभियंता सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।§