नरैनी रिपोर्ट
सोनू करवरिया
आज मयंक वर्षा ईण्डेन गैस एजेंसी नरैनी द्वारा बेसिक सेप्टिक क्लिनिक का आयोजन राजकुमार इन्टर कालेज में आयोजित किया गया जिसमें सेल्स एरिया बांदा चित्रकूट के मैनेजर अश्विनी कुमार जी द्वारा इन्टर कालेज की छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि रसोई गैस सिलेंडर लीकेज से हादसे की कई घटनाओं का संज्ञान में लेते हुए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा अब एलपीजी पाइप रेगुलेटर की मुफ्त जांच की जा रही है और ई-केवाईसी बेसिक सेप्टिक चेक सत्यापन करवाना अनिवार्य है ये न करवाने से कनेक्शन बंद हो सकता है बेसिक सेप्टिक और ई-केवाईसी हमारे कम्पनी के द्वारा आयें हुए मैकैनिक अब घर घर जाकर आठ बिन्दुओं पर जांच कर रहे हैं जांच में सामाग्री ख़राब पाईं जाने पर उचित दाम लेकर बदल भी रहें हैं । साथ ही यह भी जानकारी दी कि खाना बनाते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए एवं गैस सिलेंडर में अगर लिंकेज हैं तो क्या सावधानियां होनी चाहिए बता कर छात्राओं को जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में राजकुमार इन्टर कालेज में प्रधानाचार्य राकेश कुमार पटेल जी कालेज के अध्यापक श्री निवास गर्ग जी सालिनी खरे जी गैस एजेंसी मैनेजर रविशंकर मिश्र अर्विद द्विवेदी मनोज विद्यानन्द आदि मौजूद रहे।