शिव शर्मा के साथ चंद्रशेखर शर्मा की रिर्पोट
*यूथ वर्ल्ड जुजित्सु चैंपियनशिप हेतु चयनित राणा वसुंधरा सिंह ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से की मुलाकात…*
रायपुर,। यूरोप के ग्रीस में आगामी अक्टूबर माह में होने जा रहे यूथ वर्ल्ड जुजित्सु मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के लिए चयनित डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ की होनहार खिलाड़ी कुमारी राणा वसुंधरा सिंह ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात की।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयन होने पर वसुंधरा को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं साथ ही इस खेल के बारे में जानना भी चाहा जिस पर कोच राणा अजय सिंह द्वारा अपने मोबाइल वीडियो के माध्यम से उपमुख्यमंत्री के समक्ष वीडियो प्रस्तुत किया चर्चा के दौरान खेल संघ राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी ने श्री विजय शर्मा जी को बताया यह खेल भारत सरकार सहित छत्तीसगढ़ सरकार से मान्यता प्राप्त खेल है, साथ ही बस्तर, राजनांदगांव, कवर्धा, रायपुर, धमतरी में बहुताय खिलाड़ी लगातार नेशनल चैपियनशिप में पदक जीत भी रहे है, जिसका निताजा है कि छत्तीसगढ़ से एक मात्र खिलाड़ी का चयन इन दिनों विश्व चैपियनशिप के लिए हुआ भी है और अगर अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाली नेशनल चैपियनशिप में इस खेल को रखा जाता है, तो निःचित तौर पर छत्तीसगढ़ से सर्वाधिक पदक प्राप्त होने की संभावना है। जिस पर श्री शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा बिल्कुल खेल को बढ़ावा दिया जायेगा जो भी सकारात्मक कार्य होगा वह राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
इस मौके पर राजनांदगांव जिला खेल संघ की ओर से प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह, जिलाध्यक्ष विवेक मोनू भंडारी, जिला सचिव तरुण वरकड़े ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को मेमेंटो भेंट किया। साथ ही अगले वर्ष उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में जिजित्सु खेल को शामिल कराए जाने हेतु केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया जी व उत्तराखंड सरकार को पत्र प्रेषित करने का आग्रह किया।