आत्माराम त्रिपाठी
बाँदा। विश्व हिंदू महासंघ की शाखा बाँदा से p लगभग 50 महिलाएं दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक प्रयागराज संगम में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में सम्मिलित होंगी।
इस आयोजन के लिए तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक प्रदेश अध्यक्ष संतोष मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष पार्वती गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया,कि संगम प्रयागराज में महिलाओं के रहने और खाने की व्यवस्था विश्व हिंदू महासंघ की तरफ से की जाएगी।जाने वाली महिलाओं में प्रमुख रूप से श्रद्धा गुप्ता,राधा सविता,शोभा सविता, रागिनी,गीता सैनी,सुनीला साहू, अंजना गुप्ता,श्रुतकीर्ति गुप्ता और सुनीता रावत शामिल हैं।इस अधिवेशन का उद्देश्य संगठन की विचारधारा को विस्तार देना और समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका को सशक्त बनाना है।