शिव को की रिपोर्ट
*सूरजपुर/प्रेमनगर:-* सूरजपुर जिले के विकास खंड प्रेमनगर में नए शिक्षा सत्र 2024- 25 प्रारंभ पश्चात शिक्षा परिवार प्रेमनगर के द्वारा प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मराबी की उपस्थिति रही। तत्पश्चात अतिथियों के स्वागत के लिए छोटे छोटे बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किये। आगे विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विकास खण्ड के विद्यालयों की शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी दी गई और पिछले सत्र के परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे ब्लॉक का परीक्षा परिणाम पूरे राज्य के प्रतिशत से आगे व बेहतरीन रहा है व आगे आने वाले सत्र में हम सब मिलकर इस परिणाम को और आगे बढ़ाएंगे।
बता दें कि राज्य शासन के निर्देशानुसार विखं प्रेमनगर में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत पश्चात शाला प्रवेश उत्सव को भव्य रूप में मनाया गया। इस प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित नवीन संविधान को एक कविता के रूप में बनाने वाले डॉ. ओमकार साहू का साल श्रीफल देकर स्वागत किया गया। स्वागत के पश्चात डॉ. ओमकार साहू ने दोहे के माध्यम से संविधान को संक्षिप्त रूप से सुनाया और उन्होंने कहा कि हमारा संविधान सभी देशों से अच्छा बना हुवा है। तत्पश्चात मुख्यातिथि विधायक भूलन सिंह मराबी ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को सांस्कारिक कैसे बनाये ये शिक्षकों की जिम्मेदारी है। जब हम और आप छोटे थे तब किसी न किसी स्कूल में दाखिला लिए और हमारे शिक्षकों ने हमें अच्छी शिक्षा दी जिसका परिणाम है कि आज आप लोग शिक्षक है और मैं विधायक हूँ, कोई मुख्यमंत्री है, कोई कलेक्टर है, कोई एसपी है ये सब शिक्षकों की ही देन है।
विकास खंड अंतर्गत ऐसे शिक्षक जिन्होंने अपने जीवन काल का महत्वपूर्ण समय शिक्षा कार्य में देते हुए सेवानिवृत्त हुए है जिनको विदाई दी गई। शिक्षक ऐसे हैं जो खुद वहीं पर रहते हुए विद्यालय आने वाले छात्रों तो उसके मंजिल तक पहुंचाते हैं, जो निष्ठापूर्वक सेवा कार्य करते हुए छात्रों का भविष्य सँवारे हैं ऐसे शिक्षकों को नमन है। सेवा निवृत्त शिक्षकों में उपस्थित पीलू राम सिंह प्रधान पाठक बालक आश्रम प्रेमनगर, बृजभूषण सिंह प्रधान पाठक बकालो, सोहन सिंह प्रधान पाठक कोतल, सैनाथ सिंह पावले प्रधान पाठक बकिरमा, नवलसाय अण्डिल्य प्रधान पाठक सलका व ननकी बाई भृत्य बालक आश्रम प्रेमनगर को भावभीनी विदाई दी गई। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा सही मायने में एक शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता।
खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मराबी ने अपने करकमलों से प्रेमनगर के होनहार छात्र/ छात्राएं जो इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत व अधिक अंक लाकर विकास खंड का नाम रोशन किया है उन सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया व छात्रों को अपने मंजिल तक पहुंचने मन लगाकर पढ़ाई करने कहा।
नए शिक्षा सत्र के दौरान शासन के निर्देशानुसार प्रवेश उत्सव मनाया जाना है जिसके परिपालन में विकास खंड प्रेमनगर अंतर्गत प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं के नवप्रवेशी बच्चों का स्वागत विधायक मराबी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा तिलक लगा, माला पहना व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया गया व बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सफलता प्राप्त करने शुभकामनाएं दिए।
शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम से छात्रों में उत्सुकता नजर आई व उनके चेहरे पर खुशी थी। इस कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे थे अजय श्याम जिला पंचायत सदस्य सूरजपुर, अतिविशिष्ट अतिथि सिंगारो देवी सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर, तुलसी यादव उपाध्यक्ष जनपद पंचायत प्रेमनगर, जगमोहन सिंह मंडल अध्यक्ष भाजपा, वीरेंद्र जायसवाल प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छत्तीसगढ़, घनश्याम अग्रवाल, शिवनंदन सिंह, रमेश अग्रवाल, रामनारायण यादव पूर्व उपाध्यक्ष जपं प्रेमनगर, किरण साहू पूर्व जपं उपाध्यक्ष प्रेमनगर, विजय सिरदार जी, मिथिला बंजारा जिला प्रतिनिधि, सत्यम विश्वकर्मा एसएमडीसी अध्यक्ष कन्या प्रेमनगर, कंचन श्याम पूर्व पार्षद, धन सिंह बंजारा पार्षद, कविता साहू, बाबूराम सिंह, जनपद सीईओ संजय कुर्रे, तहसीलदार मीना सिंह, बीईओ आलोक कुमार सिंह, एबीईओ प्रताप सिंह पैंकरा, बीआरसी राजेश कुजूर, मंडल संयोजक रहमान खान, बीपीओ रमेश जायसवाल, आई. अंसारी, महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री रेखा जायसवाल, बालक प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय, आत्मानंद प्राचार्य रामबरन सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय प्राचार्य ठाकुर सिंह, एकलव्य आवासीय विद्यालय अधीक्षिका स्वाति बरगाह, चंदननगर संकुल प्राचार्य रामनारायण चंद्रा, कोटेया प्राचार्य लिनु मिंज, व्याख्याता कृष्ण कुमार ध्रुव, उमेश्वरपुर प्राचार्य चंद्रपाल लकड़ा, महेशपुर प्राचार्य भजन सिंह, सीएसी पुष्पराज पाण्डेय, रामलल्लू साहू, मुकेश भारद्वाज, संतोष साहू, शांतनु पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय, संजय जायसवाल, विजय त्रिपाठी, विजय साहू, वेदप्रकाश देवांगन, बंश बहादुर सिंह, अजय गुप्ता, जगलाल सिंह, अमरजीत यादव, कन्हैया साहू, खिलावन सिंह, सतीश साहू, कमलेश्वर यादव, ललन साहू, रामसनेही साहू, विशेश्वर बंजारे, संतलाल साहू, रामराज सिंह, मुनेश्वर सिंह, रामानंद जायसवाल, शिक्षिका में सुजाता जायसवाल, सोनिया सिंह, सुधा त्रिपाठी, नम्रता, कु.प्रतिभा साहू , शमा परवीन, बिंदिया साहू, करन कुमारी, मीरा, आभा सिंह, गीता रजक, ऐश्वर्या व भारी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र/ छात्राएं, पालकगण के साथ नगर वासी उपस्थित रहे।