राजेश द्विवेदी
रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की दोपहर लगभग 12:30 बजे के आसपास अज्ञात कारणों से राजस्व गांव हाजीपुर के हरदोई गांव में किसान दम्पति अनिल कुमार श्रीवास्तव पुत्र संकठा प्रसाद श्रीवास्तव , माधूरी पत्नी अनिल कुमार श्रीवास्तव के खेतों में अचानक आग लग गई। जिससे उनकी गेहूं की चार से पांच बीघा फसल जलकर खाक हो गई हैl सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया है।l गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे गेहूं की फसल का एक बड़ा रकबा आग की चपेट में आने से बच गया । वहीं हल्का लेखपाल ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि मौका अनिल कुमार श्रीवास्तव व उनकी पत्नी माधुरी निवासी हरदोई का पांच बीघा गेहूं जल गया है मौका मुआयना किया गया है। नुकसान की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई है। वहीं सूत्रों अनुसार अटरा गांव के किसी व्यक्ति द्वारा अपने खेत की पलाली जलाई गई थी जिसके कारण यह आग लग गई है फिलहाल जांच का विषय है।