आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट—
बांदा– राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरन , यू पी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग के निर्देशन में श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा जनपद कारागार, बांदा का निरीक्षण किया
गया सर्वप्रथम श्रीपाल सिंह सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा द्वारा बैरक सं०-9ए व 9बी का निरीक्षण किया गया जहां पर उपस्थित बन्दियों से निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किये जाने एवं विधिक सहायता हेतु जानकारी ली गयी। जहां तीन बन्दियों को निः शुल्क अधिवक्ता प्रदान कर विधिक सहायता दी गयी तथा एक बन्दी को माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में जेल अपील हेतु विधिक सहायता दी गयी। सचिव महोदय द्वारा पाकशाला एवं अस्पताल का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी तथा पाकशाला में गत् निरीक्षण में दिये गये आदेशों का अनुपालन करते हुए गर्म वायु के निकास हेतु चिमनी की मरम्मत का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। अस्पताल में भर्ती बन्दियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी। उपस्थित जेलर मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि दो बन्दियों को इलाज हेतु एस०जी०पी०जी०आई० लखनऊ भेजा जा चुका है जो कि वापस आ चुके हैं।
शिविर एवं कारागार निरीक्षण के समय जेलर मनीष कुमार, महेन्द्र सिंह उपजेलर एवं राशिद अहमद डी०ई०ओ० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा उपस्थित रहें।