श्रावणी महोत्सव
कोंच । सनाद्य सभा कोंच की ओर से सभा के अध्यक्ष पंडित महेश तिवारी पिरोना एवं मंत्री गणेश प्रसाद बुधौलिया ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावणी महोत्सव का आयोजन पंडित श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी के संयोजन में रामकुंड कोंच 19/08/2024 को प्रातः 09=00 बजे रखा गया है। जिसमे आप सादर आमंत्रित है।