सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट-–
बांदा–आज बांदा जनपद की कोतवाली नरैनी में आगामी बकरीद के त्यौहार को लेकर क्षेत्राधिकारी नरैनी श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी की अगुवाई में कोतवाली नरैनी प्रांगण में पीस कमेटी बैठक का अयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी जी के द्वारा प्रशासनिक कई मुद्दों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा इस बैठक में उपस्थित सभी लोगों से मुस्लिम भाइयों द्वारा मनाये जाने वाले आगामी बकरीद के त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथपरम्परागत तौर तरीके से मनाते हुये सभी लोगों से अपील है की अपने अपने क्षेत्र में शान्ति ब्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें!
इस महत्वपूर्ण बैठक में कोतवाली प्रभारी नरैनी सुरेश कुमार सैनी एवं क्षेत्रीय सभी सब इंस्पेक्टर उपस्थित रहे तथा क्षेत्रीय सभी ग्राम पंचायत प्रधानों में करतल, पुंगरी, रंजीतपुर,लहुरेटा,गोरेपुरवा,पनगरा,भवई, हड़हा के अलावा नगर नरैनी के सभी वार्ड सदस्य मौजूद रहे!!