आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
बांदा– आपको बतादें की पूरा मामला बांदा जनपद की कोतवाली क्षेत्र नरैनी के एक गाँव का है यहाँ के रहवासी एक ब्यक्ति ने कोतवाली नरैनी में लिखित शिकायत पत्र देते हुये बताया की विगत रात्रि हमारी बहु ने हमारे रात्रि के भोजन में नशीली दवा मिलाकर हमें खिला दिया जिससे हम समस्त परिजन बेहोशी की हालत में बेसुध हो गये जिसका फायदा उठाते हुये हमारी बहू ने आलमारी आदि के ताले तोड़ कर लगभग दो लाख नगद तथा सोने चांदी के जेवर लेकर आधी रात को प्रेमी संग फरार हो गयी प्रातः काल जब हम सोकर उठे तो देखा की घर में रखे रुपये एवं जेवर के साथ साथ बहू भी फरार है आसपास काफी खोजबीन करने पर गाँव के ही एक रिक्सा चालक ने जानकारी देते हुये बताया की आधी रात में तुम्हारी बहू दो लोगों के साथ मेरे साथ अतर्रा रेलवे स्टेशन गयी थी जहाँ से ट्रेन द्वारा कहीं चले गये हैं उक्त मामले के सम्बन्ध में जब जानकारी ली गयी तो कोतवाली नरैनी प्रभारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया की शिकायत पत्र मिला है मामले की जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी!!