राजेश द्विवेदी
रायबरेली। चुनाव की घोषणा होते ही अमेठी में पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रियंका ने कहा था कि मैं आप सबके साथ रहूंगी और चुनाव जीतकर ही रहूंगी।
डंका बजा कर अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट जीतने के बाद प्रियंका गांधी 11 जून को माता सोनिया गांधी,भाई राहुल गांधी और परिवार के हनुमान कहे जाने वाले पण्डित किशोरी लाल शर्मा के साथ रायबरेली आ रही हैं। अमेठी संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधानसभा अंतर्गत ब्लॉक बहादुर पुर के ग्राम सभा रामपुर जमालपुर के हिमाचल का पुरवा में 11 जून 2024 दिन मंगलवार को राहुल गांधी संसदीय क्षेत्र रायबरेली एवं अमेठी संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ धन्यवाद जनसभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी जी के साथ प्रियंका गांधी व अमेठी के नवनिर्वाचित सांसद किशोरी लाल शर्मा धन्यवाद जनसभा को संबोधित करेंगे।
रिकार्ड मतों से पूर्व मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी को के एल शर्मा के हाथों शिकस्त दिलाने और मां सोनिया गांधी की विरासत को सहेजने के लिए कड़ी मेहनत करके राहुल गांधी को जिताने के बाद उन्होंने अपनी दादी इन्दिरा जी की याद ताज़ा कर दी।प्रियंका अमेठी और रायबरेली के अपने परिवार के बीच धन्यवाद देने और अपनों के बीच खुशियां मनाने आ रही हैं। बताया जाता है इस मौके पर सलोन विधान सभा क्षेत्र से 11जून से 15 जून तक लगातार अलग अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करके इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया जायेगा।