अरविंद कौशल कोंच से
कोंच (छानी)।भंडारा भजन संध्या एवं फूल बंगला झांकी छानी कोच में रंग महल पीठाधीश्वर महंतश्री श्री 1008 रामशरण दास महाराज के सानिध्य में भाव कार्यक्रम का विशाल आयोजन किया गया । धनुषधारी सरकार के दरबार में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेर बहादुर सिंह,तहसीलदार उरई (जालौन) , आनन्द कुमार सिंह रजिस्ट्रार झांसी के साथ वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चतुर्वेदी (खोजी),गणेश प्रसाद बुधौलिया प्रधान संपादक अभिवादन एक्सप्रेस सहित क्षेत्र की जनता जनार्दन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । उपस्थित जन समूह ने कार्यक्रम का आनंद और महाराज श्री का आशीर्वाद लिया।