नगर पंचायत के अध्यक्ष व 15 पार्षदों ने पद गोपनीयता की ली शपथ

राज्य

  शिव शर्मा  छत्तीसगढ़  ब्यूरो चीफ

छुईखदान — बुधवार को स्थानीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नम्रता गिरिराज किशोर दास व 15 वार्ड के पार्षदों ने शपथ लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी तैलचित्र पर माल्यार्पण से की गई। जिसके बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ। के सी जी जिले के छुईखदान नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में नम्रता गिरिराज किशोर दास ने शपथ ली. इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा गिरिराज किशोर दास कांग्रेस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल जैन , सुधीर जैन , देवराज किशोर दास, सहित अन्य गणमान्य भी मौजूद थे. इस दौरान नम्रता गिरिराज किशोर दास ने कहा कि शासन की जो योजनाएं हैं वह शहर के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और हमारा शहर ऐसा विकास करें कि हम देश के पटल पर अपनी एक अलग पहचान बना सके और जो जनता ने हम पर विश्वास दिखाया है उसके अनुरूप हम नहीं ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए तैयार है और हम इस शहर को स्वच्छ सुंदर और एक विकसित शहर बनाने के उद्देश्य से अध्यक्ष के पद पर शपथ ले रहे हैं।

*SDM ने दिलाई शपथ*

अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे ने इस दौरान नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नम्रता गिरिराज किशोर दास समेत सभी पार्षदों को भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखने पद की गोपनीयता संदर्भ में शपथ दिलाई. एसडीएम ने कहा कि हम सब उम्मीद करते हैं कि आप सभी का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहे.

*सभी 15 पार्षदों ने भी ली शपथ*

नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ के बाद नगर पंचायत छुईखदान के पार्षद क्रमशः प्रकाश महोबिया, किरण वैष्णव,पन्ना मंडावी, उमाकांत महोबिया,रुपबाला महोबिया . निधि तिवारी ,शैव्या वैष्णव ,अनुभा संजय जैन ,पंचम साहू,मनीष कोचर,चंद्रेश कुंभकार, घना राम देवांगन,महेश नारकर, प्रेम पाल , संजू सिंह नेताम को अनु , अधिकारी रेणुका रात्रे ने वार्ड वार शपथ दिलाए ll

*कार्यक्रम में नगर के गणमान्यों की रही उपस्थिति*

कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक पुर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा गिरिराज किशोर दास पुर्व अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष शांति लाल जैन , कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष देवराज किशोर दास ,सुधीर जैन लाल शिवेंद्र किशोर दास, मोतीलाल जंघेल ,हेमंत शर्मा, संजीव दुबे ,सज्जाक खान ,सुदीप श्रीवास्तव, हेमंत वैष्णव ,मुकेश वैष्णव ,कमल किशोर वैष्णव डॉ,विनय गिरपुंजे ,कमलेश यादव ,आशु खान ,अनुराग सोनी ,अनिमेष महोबिया ,अख्तर सोलंकी, इमरान खान ,लता गांगेय ,संजय शर्मा ,दीपक देशमुख ,नितिन कोचर ,हमीदा बेगम, रामकुमार पटेल ,गब्बू कोचर, निशु दाऊ ,संजय जैन ,अशोक राव प्रेम कुमार चंद्राकर ,शैलेन्द्र तिवारी, यशवन्त तिवारी मौजूद रहे l

नगर पंचायत के कर्मचारीयों व अधिकारी सीएमओ कमल नारायण जंघेल कुलदीप झा उपयंत्रि कुंभकार, प्रशांत चंद्राकर, भूपेंद्र चौबे, प्रत्यूष महोबिया ,भागी कुंभकार, टंडन,पाल सहित नगरवासी और नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *