राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान पर राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला

राज्य

 

शिव  शर्मा  छत्तीसगढ़   ब्यूरो चीफ

 

*सूरजपुर :-* 23 मार्च को राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान की तैयारी को लेकर एक दिवसीय राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के संयुक्त निदेशक अश्विनी कुमार ने उल्लास पोर्टल में पंजीयन व प्रमाणीकरण हेतु ऑनलाइन जुड़कर प्रशिक्षण प्रदान किया यह कार्यक्रम एससीईआरटी व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की डायरेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एडिशनल डायरेक्टर जे. पी. रथ द्वारा किया गया l इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर प्रशांत पांडेय व असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार टांक व राज्य साक्षरता केंद्र के प्रकोष्ठ प्रभारी डेकेश्वर वर्मा सहित जिलों के जिला परियोजना अधिकारी, जिला स्रोत व्यक्ति व टेक्निकल स्त्रोत व्यक्ति के साथ सूरजपुर जिले से डीपीओ रोहित कुमार सोनी, रिसोर्स पर्सन कृष्ण कुमार ध्रुव व टेक्निकल रिसोर्स पर्सन लक्ष्मण वैष्णव शामिल रहे।
ज्ञात हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लगभग 5 लाख शिक्षार्थी राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा में शामिल होंगे उन्हें स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा निःशुल्क अध्यापन कराया जा रहा है
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए एडिशनल डायरेक्टर जे. पी. रथ ने असाक्षरों से संबंधित एक गाँव का वास्तविक उदाहरण देते हुए उल्लास कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा की यह कार्यक्रम कई व्यक्तियों के जीवन को बदल दिया है। इस कार्यक्रम से जुड़े अनेक व्यक्ति सांसद, विधायक, अध्यक्ष एवं मंत्री है। श्री रथ ने उपस्थित जिला परियोजना अधिकारियों व स्रोत व्यक्तियों को कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु उल्लास शपथ दिलाई गई l

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के सहायक संचालक व उल्लास कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार पांडेय द्वारा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आंकलन परीक्षा की प्रक्रिया, पंजीयन उल्लास परीक्षा केंद्रों का संचालन, दसवीं व बारहवीं के छात्र स्वयंसेवकों को बोनस अंक प्रदान करने की प्रक्रिया, राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में छत्तीसगढ़ का नवाचार उल्लास पोर्टल का समुचित उपयोग, जनप्रतिनिधियों व पंचायती राज प्रतिनिधियों की उल्लास कार्यक्रम में भूमिका, मॉनिटरिंग, एनआईओएस द्वारा प्रदान किए जाने वाले सर्टिफिकेट हेतु ऑनलाइन ऑफलाइन शिक्षार्थियों के मूल्यांकन रिपोर्ट की समय सीमा में प्रविष्टि इत्यादि के बारे में पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण के ज़रिए विस्तार से बताया। यह उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा अभियान में प्रवेशिका के सात अध्याय को 200 घंटे में पूर्ण करने वाले प्रौढ़ शिक्षार्थियों को शामिल कराया जाएगा l सूरजपुर डीपीओ रोहित कुमार सोनी ने बताया हमारे जिले में लगातार शिक्षार्थियों की कक्षा का संचालन किया गया है जिसकी मॉनिटरिंग जिला रिसोर्स पर्सन कृष्ण कुमार ध्रुव के द्वारा लगातार किया गया।एसएलएमए के सहायक संचालक व योजना व वित्त के प्रभारी अधिकारी दिनेश कुमार टांक द्वारा महापरीक्षा की तैयारी हेतु वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी ताकि आंकलन परीक्षा का सफल संचालन हो सके। समापन सत्र में एससीईआरटी के अपर संचालक जे. पी. रथ ने उपस्थित होकर सभी अधिकारियों और स्त्रोत व्यक्ति को उचित दिशा निर्देश प्रदान किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *