अज्ञात कारणों से लगीआग से फसल सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुया खाक-

राज्य

 

 

फाजिल शेख के साथ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट–
करतल– प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दि०17.4.2024 को दोपहर बाद ब्लॉक नरैनी की ग्राम पंचायत लहुरेटा के मजरा रंजीतपुर में किसान अख्तर पुत्र गामा के खलिहान में रखी अरहर की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गयी जिसने इतना भयंकर रुप ले लिया की खलिहान में रखी 9 बीघे की अरहर की फसल के साथ साथ पास में ही बने रिहायसी मकान को भीआग ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे गृहस्थी के सामान सहित बेटी की शादी के लिये रखा सारा सामान तथा घर भी जलकर राख हो गया स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल अग्निशमन एवं पुलिस विभाग को सूचना देने के साथ साथ स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का भरसक प्रयास किया किन्तु आस पास पानी का स्थायी स्रोत नहीं होने के कारण जबतक आग बुझती किसान की 9 बीघे की अरहर की फसल के साथ साथआग की चपेट में आकर सबकुछ जलकर खाक हो गया देर से पहुंची दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया!जबकि इस अग्निकांड से पीड़ित किसान को अपना एवंं परिवार के भरण पोषण तथा बेटी की शादी को लेकर हाय तौबा मची हुयी है उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है की किसान के साथ हुये इस अग्निकांड में हुये नुकसान की समुचित भरपाई नहीं होने पर बेटी की शादी में आ रही बाधा के साथ साथ किसान का परिवार भुखमरी की कगार पर खड़ा नजर आयेगा!!
सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार, नायब तहसीलदार नरैनी तथा सम्बंधित लेखपाल के साथ साथ हमराहियों सहित क्षेत्रीय पुलिस चौकी करतल प्रभारी संत प्रसाद ने मौके की स्थिति का जायजा लेते हुये पीड़ित परिवार को प्रसाशन द्वारा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *