अभिवादन एक्सप्रेस जिला संवाददाता गौरव दुबे
-उरई। उत्तर प्रदेश में लोकसभा गरौठा -भोगनी पुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221 -उरई (अ.जा ) के 5 – वें चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ, जिसमें मतदान केंद्र पर सुबह शुरुआत से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली, वहीं उरई -जालौन जिलाधिकारी श्री राजेश पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री ईराज राजा अपने मातहतों सहित मतदान केन्द्रो पर कड़ी निगरानी रखने एवं मतदाताओं को असुविधा न हो इसलिए बीएलओ को दिशा निर्देश देते नजर आए ।इसी क्रम में युवाओं में दिखाई दिया युवाओं में उत्साह कुछ युवाओं ने बताया कि वह पहली बार मतदान कर रहे हैं तो उनसे सवाल पुछने पर आप क्या आशा करते हैं अपने जनप्रतिनिधियों से तो युवाओं ने पहला रोजगार गारंटी और मुफ्त शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाओं की आशा करते हैं।
वहीं शुरुआती मतदान में टी एम पब्लिक स्कूल जेल रोड उरई मतदान केंद्र में ईवीएम वोटिंग मशीन किसी तकनीकी खराबी के कारण भाग संख्या 328-कमरा संख्या -1 में लगभग 45 ,मिनट तक मतदान प्रभावित रहा ।