दीनदयाल साहू की रिपोर्ट
महासमुंद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने एक तरफा जीत हासिल करते हुए, कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को एक लाख 45 हजार 456 मतों से शिकस्त दे दी है।
महासमुंद लोकसभा में कांग्रेस का नहीं चला साहू कार्ड। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को मिली आठों विधानसभा में बढ़हत।
हम आपको बता दें कि लोकसभा में मतगणना के दौरान कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू को 558203 मत प्राप्त हुए है। भाजपा की रूपकुमारी चौधरी को 703659 मत प्राप्त हुए । वही महासमुंद लोकसभा की जनता ने नोटा में 3801 वोट किए ।
आज सुबह 8 बजे मतों की गिनती शुरू हुई। 17 प्रत्याशियों में मुकाबला सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही रहा। बाकी बचें सभी 15 प्रत्याशियों की जमानत जप्त हो गई हैं। शुरुआत के पांच छः राउंड तक कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। बावजूद इसके भाजपा बढ़त बनाए रखी और अंततः बीजेपी प्रत्याशी रूपकुमारी ने 1 लाख 45 हजार मतों से जीत दर्ज की है। जीत के बाद रूपकुमारी चौधरी ने महासमुंद लोकसभा की जनता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताकर कहा पीएम मोदी के काम पर भरोसा जताया अपने जीत का श्रेय शीर्ष नेताओं सहित स्थानीय नेता एवम कार्यकर्ताओ को दिया।