चंद्रप्रकाश द्विवेदी ककरवई की रिपोर्ट
ककरबई-झांसी पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड के द्वारा विद्यालयों में करवाए जा रहे काया कल्प के तहत आज कम्पोजिट विद्यालय सिया में भूमि पूजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में आचार्य अंशू महाराज ने गणेश गौरी के साथ भूमि पूजन कार्य यजमान प्रभारी निरीक्षक ककरबई विनय कुमार साहू सीता शरण तिवारी से करवाया गया।
उपरोक्त कार्य पावर ग्रिड कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निर्देशक रामनरेश तिवारी द्वारा सी एस आर फण्ड से झांसी जिले के २० विद्यालयों का सम्पूर्ण काया कल्प कार्य करवाया जा रहा है। इस मौके पर सीताशरण तिवारी ने भूमि पूजन के समय ग्रामीणों से आवश्यक सुझाव मांगते हुए कहा कि आप लोग विद्यालय की काया कल्प के उपरान्त अलग पहचान बनाने के लिए जो भी सलाह देंगे उसको प्राथमिकता से माना जावेगा। वहीं विधालय के प्रधानाध्यापक सरमन सिंह ने परिसर में बरसाती पानी भर जाने से आने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए जल निकासी का उचित प्रबंध करवाए जाने की मांग की गई भूमि पूजन में घनाराम मिश्रा, सत्यप्रकाश तिवारी, गोविन्द प्रताप सिंह, महेशचंद्र बिदुआ, प्रमोद बर्मा प्रधान, संतोष पटैल, भगवत नारायण उपाध्याय, मुकेश तिवारी, आषुतोष खरे, श्रीराम पस्तोर सहित समस्त ग्राम वासी एवं अध्यापक गण उपस्थित रहे।.