बांदा ब्यूरो सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
बांदा जनपद में गौवंशो की हालत बहुत ही दयनीय स्थिति में दिखाई दे रही है, जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी गौवंश के रख रखाव के लिए निर्देशित कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ जिम्मेदार भी अपनी मनमानी करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को गौवंश की घटना का एक मामला फिर प्रकाश में आया है। बता दे कि बांदा के नरैनी रोड के ग्राम पंचायत बांधापुरवा रोड में एक गौवंश मृत पड़ा मिला, जोकि अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला मंत्री महेश गुप्ता ने दी और जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति को अवगत कराया। इस घटना पर जिलाध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इस गौवंश की मौत का जिम्मेदार कौन है? और कौन लेगा अपने सर पर यह जिम्मेदारी? आए दिन गौवंशों को लेकर कोई न कोई दुर्घटना सामने आती रहती है लेकिन जिम्मेदार लोग अपनी कुंभकरणीय नींद से नही जाग रहे हैं। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि हमारे द्वारा लगातार गौवंश से संबंधित जानकारियां जिला प्रशासन को दी जाती है लेकिन बांदा का जिला प्रशासन भी सुस्त पड़ा हुआ है जिसे किसी की जानमाल से कोई लेना देना नही है। जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पहले भी कई बड़ी दुर्घटनाएं सामने आई हैं जिसको लेकर प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन आज तक किसी भी घटना की कोई कार्यवाही नहीं हुई है। महेश प्रजापति ने कहा कि अगर जिला प्रशासन गौवंश के हितों को देखते हुए कोई ठोस कार्यवाही नही करता है तो समिति जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री से मांग करेगी और जिला बांदा की अनियमितताओं को अवगत कराएगी साथ ही यहां के आला अधिकारियों की अनियमितताओं को भी बताएगी और कार्यवाही की मांग की जाएगी।