सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
बांदा– अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बल्लान के मजरा विश्वकर्मा पुरवा में विश्वकर्मा परिवार के घर में आग लग जाने से किसान की सारी गृहस्थी स्वाहा हो गयी पीड़ित पक्ष का आरोप है की यहीं के रहवासी अराजक तत्वों द्वारा मेरे घर मेंआग लगाई गई है फिलहाल मौके पर 112 पुलिस पहुंची तथा ग्रामीणों के अथक सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बल्लान के मजरा विश्वकर्मा पूरवा के रहवासी देवशरण उर्फ पप्पू विश्वकर्माके घर में रात लगभग 12:00 बजे आग लग गई आग लगने से वहां रखा धान का बीज लगभग दो कुंतल, गेहूं एक कुंतल एवं गृहस्थी का सामान के साथ साथ 10 हॉर्स पावर का बगल में लगा इंजन आदि जल गया पीड़ित देवशरण के घर आग लगने के वक्त घर में बहू मनीषा अकेली थी उसने आग लगी देखकर शोर मचाया तथा डायल112 नंबर को काल किया जिससे तत्काल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और सभी के मिलजुल कर आग बुझाने के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका! देवशरण की बहू मनीषा ने जिला अधिकारी तथा थाना प्रभारी के नाम संबोधित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है की आग लगने के पूर्व मुझे मेरे घर के बगल में तीन-चार लोगों के वार्तालाप की आवाज़ सुनाई दी थी जिसमें दो लोगों की आवाज को मै पहचानती हूं उनमें पड़ोस के रामकृपाल व बड़कू की आवाज है तथा कुछ ही देर बाद आगजनी की घटना हो गई! खैर
मतगणना की वजह से प्रशासनिक अधिकारियों की व्यस्तता के चलते मनीषा प्रार्थना पत्र देकर लौट गई है आगे उसे न्याय मिलेगा या नहीं अभी देखना शेष है जबकि पीड़ित परिवार इस घटना की वजह से भुखमरी के मुहाने पर खड़ा नजर आ रहा है।