लोकेंद्र भुवाल की रिपोर्ट
बेमेतरा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने बेमेतरा जिले केतीनों विधानसभा साजा नवागढ़ बेमेतरा से लगभग 126000 से अधिक मतों से बढ़त प्राप्त की है 4 जून 2024 को लोकसभा क्षेत्र दुर्ग की निर्वाचन अंतर्गत बेमेतरा जिलेकी विधानसभा 68 साजा 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ कीमतों की गणना कार्य 4 जून को प्रातः 8:00 बजे से कृषि उपज मंडी परिसर बेमेतरा में किया गया
बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायक बेमेतराके पूर्व विधायक अवधेश चंदेल जीकिसान नेता योगेश तिवारी जी एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में बढ़त प्राप्त करते हुए लोकसभा दुर्ग के विजई प्रत्याशी विजय बघेल जी कोबधाई दी एवं क्षेत्रके मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया