फरवरी  में बांदा के विकासखण्ड परिसरों में पुनः लगेगा रोजगार मेला–

राज्य

 

सन्तोष कुमार सोनी के साथ फाजिल शेख की रिपोर्ट –

आपको बतादें की रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से कौशल विकास मिशन लखनऊ के निदेशक ने रोजगार मेला आयोजित होने की तिथियों की घोषणा कर अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंप दिया है जिसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत कौशल विकास मिशन व जिला सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में बांदा जनपद के समस्त विकास खण्डों में वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा जिसके माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जायेंगे इसके लिये जनपद की नरैनी ब्लॉक में 17 फरवरी 2024, बड़ोखरखुर्द ब्लॉक में 20 फरवरी2024 ,जसपुरा ब्लॉक में 21 फरवरी 2024 , ब्लॉक महुआ में 22 फरवरी2024 और तिंदवारी ब्लॉक में 23 फरवरी 2024 को रोजगार मेला लगाया जायेगा इस रोजगार मेलों की सफलता के लिए सभी विकास खंडों में पदस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया गया है इस रोजगार मेला के आयोजन के समय सेवायोजन, पुलिस विभाग, चिकित्सा एवंअधिशाषी अधिकारी नगर तथा जिला सूचना विभाग आदि के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहेंगे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *