सपा मुखिया की जनसभा में उमड़ा भारी जनसैलाब सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की लोगों से की अपील

राज्य

 

आत्माराम त्रिपाठी के साथ सन्तोष कुमार सोनी की रिपोर्ट–
बांदा- समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अतर्रा कस्बे में आयोजित एक चुनावी जनसभा में भाजपा पर  करारा तंज कसते हुये कहा की देश में वैक्सीन से जान का तो भाजपा से संविधान पर खतरा मंडरा रहा है।
समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को अतर्रा कस्बे में सपा प्रत्याशी कृष्णा सिंह पटेल के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की आज'”देश में वैक्सीन से *जान* का तो भाजपा से *संविधान* पर भारी खतरा”‘ मंडरा रहा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की प्रदेश सरकार ने जानबूझकर पुलिस भर्ती का पेपर लीक करवाया ताकि आरक्षण के आधार पर किसी को नौकरी ना देना पड़े।
अखिलेश ने कहा की भाजपा ने गुमराह कर 60 लाख युवाओं के सपने तोड़े हैं अब वही युवा और उनके परिजन इस बार भाजपा को सबक सिखायेंगे सपा प्रमुख ने भाषण में कहा कीभाजपा सरकार में मंहगाई बेतहाशा बढ़ी है इनके इस दस साल के शासनकाल में मोटरसाइकिल की कीमत दो गुना हो गई। यहां तक की बुखार की गोली की कीमत भी दोगुनी हुई है तथा इन्ही के शासनकाल में किसानों को मिलने वाली खाद की वोरियों से सरेआम बेखौफ चोरी की गई
है उन्होंने कहा इसलिए मैं आप सभी लोगों को सावधान कर रहा हूं की अगर फिर से भाजपा सरकार बनी तो अभी फौज की नौकरी चार साल की हुई है अब पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर देंगे।
इसके आगे उन्होंने कहा कि इस जनसभा में इकट्ठी हुयी भीड़ से ही अंदाजा लग रहा है की इनके कारनामों से त्रस्त समूचा बुंदेलखंड आज इतिहास बदलने जा रहा है इस बार समूचे बुंदेलखंड में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है अत:आपके एक वोट से दो सरकारें गिरेंगी इसलिए आप सभी मतदाताओं से अपील है की इनकी मनमानी का जवाब देते हुये इस बार आप सभी हमारी ताकत बनकर इस बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ रही हमारे प्रत्याशी कृष्णा पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने का काम करें!!
इस अवसर पर श्री मती कृष्णा देवी पटेल बांदा के जिला अध्यक्ष मधुसूदन कुशवाहा तथा बांदा जनपद के निवासी एवं जौनपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा पूर्व राज्यसभा सांसद विशम्भर प्रसाद तथा शिवशंकर पटेल सहित काग्रेस के जिलाध्यक्ष लालू दुवे वीर सिंह पटेल मंच पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *