विष्णु चंसोलिया की रिपोर्ट
उरई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराए जाने एवं शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखकर एवं मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया। प्रतियोगिता में फुंदी सिंह लौना डिग्री कॉलेज जालौन, लक्ष्मी चरण हुब्बलाल डिग्री कॉलेज उरई,बीएमटी आटा, इंटर कॉलेज, जीआईसी डकोर के अतिरिक्त बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय बघौरा उरई, काशीरामपुर, बरखेरा, मिर्जा मंडी, राजपुरा, निभाना,नियामतपुर, पडकुला, रामनगर उरई, कुंडऊ गोराभूपका, मडोरी, जैतपुरा, भाऊपुरा,एवासियन का पूरा रसूलपुर, करियावली, विनौरावैद्य, बीजापुर,नूरपुर आदि विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।