शिव शर्मा की रिपोर्ट
– भारत की आजादी की 78 वी वर्षगांठ के पावन प्रसंग पर मातृभूमि पर जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने सांप्रादयिक सद्भाव, आपसी भाईचारा, देश की एकता, अखंडता तथा देशभक्त भावना को जागृत करने हेतु आयोजन किया जा रहा है l यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या “14 अगस्त 2024, बुधवार, जय स्तंभ चौक,राजनांदगांव” में रखी गई है l कार्यक्रम की रूपरेखा एवं समय: संध्या 5:00 बजे से देश भक्ति गीत, ठीक शाम 5:30 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा बिगुल एवं सलामी, मानव श्रृंखला 20 मिनट(सांप्रादयिक एकता का परिचय), विश्व शांति एवं अभिन्न स्वतंत्रता हेतु गुब्बारे उड़ाए जाएंगे l अतिथियों का उद्बोधन 15 मिनट पश्चात स्लो मार्च पास्ट 10 मिनट शहीदों को पुष्प चक्र द्वारा श्रद्धांजलि, श्रद्धा ज्योत स्वरूप मोमबत्तियां के साथ जय स्तंभ की परिक्रमा10 मिनट, राष्ट्रगान 52 सेकंड होगी l नगर वासियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की विनम्रपूर्वक निवेदन लायंस क्लब राजनांदगांव सिटी द्वारा की गई है l