दीनदयाल साहू अभिवादन एक्सप्रेस
रायबरेली लोक सभा सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रचार को पूरी तरह से कस दिया है । यहां प्रचार करने रायपुर नगर निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे यूपी के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी यहां से कांग्रेस प्रत्याशी हैं और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य आब्जर्वर के रूप में कमान संभाल रखे हैं। श्री दुबे पिछले कई दिनों से रायबरेली के दूर दराज इलाकों में अपनी टीम के साथ लगातार प्रचार कर रहे है। दरअसल नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को अपनी बात समझा पाना काफी आसान होता है और इसका असर रायबरेली के लोगोंं में दिख भी रहा है। रायबरेली पूरी तरह से कांग्रेस में ही गई है ।