सन्तोष कुमार सोनी के साथ सुशील कुमार मिश्रा की रिपोर्ट–
आज दिनांक 14/05/2024 को पूर्व प्रस्तावित जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत 48 लोकसभा क्षेत्र बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का जनसंपर्क अभियान प्रात:10 बजे अतर्रा स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से प्रारम्भ होकर प्रात: 10.30 बजे बदौसा पहुंचा जहां पहले से ही प्रतीक्षा कर रहे श्री मुरारी लाल गुप्ता, अनीश अंसारी, कपिल सिंह, रवि यादव, सुनील पांडेय इत्यादि सर्वसमाज के सैकडों चाहने वाले क्षेत्रवासियों ने प्रत्याशी बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी का गर्मजोशी से स्वागत कर माल्यार्पण किया। भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने पूरे कस्बे में पैदल जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा इसके तदुपरांत उनका काफिला ग्राम उसरा पुरवा, बघेलाबारी, ऊधौ पुरवा,कोलउहा,फतेहगंज, गोरेमऊ कला, सिधौंरा, सभा, चतुरहनपुरवा होते हुए कालींजर पहुंचा जहां बसपा प्रत्याशी ने बडी जनसभा को संबोधित किया इसके उपरांत उनका काफिला मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मुसौनी पहुंचा जहां परअल्पसंख्यक समाज ने मयंक द्बिवेदी का भव्य स्वागत किया और पूर्ण समर्थन देने का वादा किया औरअंत में ग्राम सौता में जनसंपर्क करने के उपरांत इस अभियान का समापन हुआ।इस तूफानी दौरे में प्रत्याशी मयंक द्बिवेदी ने क्षेत्रवासियों को संबोधित कर आगामी 20 मई को चुनाव चिन्ह हाथी पर बटन दबाकर विजयी बनाने की सभी सेअपील की जिसका उपस्थित जन समुदाय ने हांथ उठाकर समर्थन देने का पूरा भरोसा दिया। आज के इस मैराथन जनसंपर्क अभियान में कुल 14 कार्यक्रमों को कवर करते हुए हजारों लोगों से संपर्क किया गया जिसमें सर्वसमाज की माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं से मिल रहे अपार जनसमर्थन के लिए मयंक द्बिवेदी ने जगह जगह उपस्थित जन समुदाय का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि इस बार यदि आपने सांसद चुन कर सेवा का अवसर दिया तो चित्रकूट बांदा जनपद के विकास एवं कृषि, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ पर विशेष रूप से ध्यान देते हुए संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तन मन धन से कार्य करूंगा जिसके लिये मैं आप सभी से वचनबद्ध हूँ अत: आप मेरा भरपूर सहयोग करें मै आपके सहयोग में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा यह मेरा आपसे वादा रहा।