शिव शर्मा छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ
जगदलपुर। बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण एक घातक निर्णय नगरनार स्टील प्लांट का विनिवेशीकरण जनता के हितों के खिलाफ और इसे केवल निजीकरण की साजिश के रूप में देखा जा रहा है।राष्ट्रीय सम्पत्ति की लूट नगरनार जैसे रणनीतिक प्लांट का विनिवेशीकरण और इसके बाद का निजीकरण भाजपा सरकार और प्रबंधन की पूंजीपतियों को खुश करने की नीति को उजागर करता है। यह जनता की सम्पत्ति को पूंजीपतियों के हाथों सौंपने का एक घातक प्रयास है।आर्थिक स्थिरता विनिवेशीकरण के बाद इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर समाप्त हो आएंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है,बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में 22 एकड़ जमीन खूंटपदर में जमीन आबंटित की गई थी जिस पर एनएमडीसी की साफ प्रतिक्रिया आई थी कि हम अस्पताल नहीं बनाएंगे एनएमडीसी ने वादा किया था कि अस्पताल हम बनायेंगे किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उस प्रोजेक्ट पर पूर्णतः ग्रहण लगा चुकी है ।
नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष वीरेन्द्र साहनी ने कहा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल अधूरे वादों की कहानी, एन.एम.डी.सी.ने क्षेत्र के लोगों के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का वादा किया था किन्तु आज पर्यन्त तक इस अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। सी.एस.आर. फण्ड जनता का हक छीना जा रहा है सी.एस.आर. के तहत प्रभावित क्षेत्र के विकास के लिए निर्धारित राशि अभी तक जारी नहीं की गई है यह एक बड़ी विफलता है।जनता के अधिकार का हनन सी.एस.आर. फण्ड को जारी नहीं करना प्रभावित क्षेत्रों की जनता के अधिकारों का हनन करने जैसा है..कुल मिलाकर भाजपा सरकार ने बस्तरवासियों को सिर्फ छला है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा, सी.एस.आर.फण्ड न मिलने से विकास कार्य ठप हो चुका है इस राशि के अभाव में क्षेत्रीय विकास कार्य ठप पड़े हुए है जिससे जनता में गहरा आक्रोश है।पूंजीपतियों की सेवा सी.एस.आर. का उपयोग जनता के अलावा पूंजीपतियों के लाभ के लिए किया जा रहा है।जनता के साथ धोखा, एन.एम.डी. क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार का प्रमुख स्त्रोत है किन्तु अब तक स्थानीय लोगों को रोजगार देने के वादे को नजरअंदाज किया गया है।रोजगार के अवसर समाप्त स्थानीय युवाओं को रोजगार न देकर बाहरी लोगों की रोजगार की प्राथमिकता दी जा रही है यह क्षेत्रीय जनता के साथ अन्याय है।युवाओं का पलायन रोजगार के अभाव में क्षेत्र के युवा मजबूर ही कर अन्य स्थानों पर रोजगार प्राप्त करने के लिए पलायन कर रहे है, हमारी कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दे कर रोजगार दिया जाये एवं उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार के योग्य बनाया जाये।सरकार और प्रबंधन की नीतियों के कारण क्षेत्रीय जनता के साथ लगातार अन्याय हो रहा है एन.एम.डी.सी. नगरनार का विनिवेशीकरण, अधूरा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, सी.एस. आर. फण्ड का जारी ना होना और स्थानीय लोगों को रोजगार ना मिलना यह सभी क्षेत्र के विकास में बाधक है। केंद्र और प्रदेश की सांय सरकार सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का कार्य कर बस्तर के साथ दोहन कर रही है।
इस दौरान अंगद प्रसाद त्रिपाठी, राजेश राय, कार्यकारी नगरनार ब्लॉक अध्यक्ष लेखन बघेल,कविता साहू,लता निषाद,अनीता पोयाम,विनयेन्द्र मैथ्यूज़,विजय सिंह,एम वेंकट राव,कौशल नागवंशी,रविशंकर तिवारी,जावेद खान,जलंधर नाग,संतोष सेठिया,संजय मसीह,गौरनाथ नाग, सहदेव नाग,अमित पांडे, परमजीत जसवाल,जितेंद्र सिंह अहलूवालिया, वीरेन्द्र साहनी,महेश ठाकुर,जाहिद हुसैन, अल्ताफ उल्ला खान,महेश द्विवेदी, निकेत राज झा,बलदेव साहू,रामेश्वर बिसाई,एस नीला, संदीप दास, अफरोज बेगम, आमना बेगम,माही श्रीवास्तव, ज्योति राव,अंकित सिंह,उस्मान रजा,साहिल हियाल, सुनीता दास, विक्की निषाद, रमेश सेठिया,विजय बढ़ाई, एडविन मार्क,खिरेंद्र यादव,खेमराज सेठिया आदि मौजूद रहे।