ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष हुआ

राज्य

लोकेंद्र भुवाल

*बेमेतरा।  ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा,69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का पहला रेंडमाइजेशन आज यहां संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के दिशा सभाकक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों कि उपस्थित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल, अपर कलेक्टर डॉ.अनिल बाजपेयी, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी गुडूलाल जगत, एसडीएम  धनिराम रात्रे,, साजा, घनश्याम तंवर,बेमेतरा, सुश्री पिंकी मनहर बेरला सहित संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंकिता गर्ग, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मतपत्र श्रीमती दिव्या पोटाई उपस्थित थे।
*रेंडमाइजेशन प्रक्रिया ज़िला सूचना एवं विज्ञान (डीईओ)  रोहित चंद्रवंशी ने पारदर्शी तरीके से कंप्यूटर पर उपलब्ध निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर पर की गई । राजनीतिक दलों को जानकारी दी गई कि मशीनें स्ट्रांग रूम शहर के मंडी परिसर में विधानसभा वार निर्धारित कक्षों में रहेंगी। जिसकी सुरक्षा 24 घंटे पुलिस द्वारा की जाएगी।
*कलेक्टर शर्मा ने कहा कि किसी प्रत्याशी व राजनीतिक दल के संबंध में आदर्श चुनाव आचार संहिंता से संबंधित कोई शिकायत है, तो वह सी-विजिल एप पर की जा सकती है। इस ऐप पर शिकायत आने के बाद 100 मिनट के अंदर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाती है।   डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मतपत्र श्रीमती पोटाई ने डाकमत पत्र के पात्र मतदाताओं और डाक मतपत्र,सुविधा केंद्र और तिथि से अवगत कराया ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *