शिव शर्मा सम्भागीय ब्यूरो चीफ
नवागांव,फुलझर,बैगाटोला,फरहद,ठेकवा,ककरेल,महुआभांठा)में बूथ स्तर पर ग्रामीण जन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लिए जिसमे मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कांग्रेस पत्यासी भूपेश बघेल जी ने राजनादगांव के साथ कैसा सौतेला व्यहवार किया राजनादगांव में कोई विकाश कार्य नही होने दिया ,पूर्व मुख्य मंत्री ड्रा. रमन सिंह जी के विकाश कार्य के लिए दिए गये करोड़ो के फंड को कांग्रेस की सरकार बनते वापस ले जाने का कार्य किया शासकीय संस्थानों को राजनादगांव से दूसरे जिले ले जाने का कार्य किया पूरे 5 साल कोई विकाश कार्य होने नही दिया और समय का चक्र ऐसा घुमा लोक तन्त्र की यही खूबसूरती है कि उसी कांग्रेस के नेता पुर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी को राजनादगांव के गांव, गांव गली, गली जनता से विकाश के लिए वोट मांगने घूमना पड़ रहा राजनादगांव की जनता जागरूक है, गिन गिन कर राजनादगांव से किये गए बघेल जी के उपेक्षा का बदला लेगी और भाजपा के प्रत्यासी सन्तोष पाण्डेय जी पर सन्तोष जताते हुए झमा झम वोटों की बरसात से प्रचण्ड मतो से विजयी दिलाने की अपील किये,जिसमे मुख्य रूप से भाजपा के नेता मौजूद रहे जिला भाजपा उपाध्यक्ष लीलाधर साहू जी,मंडल अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर जी,मण्डल महामंत्री, कृष्णा तिवारी,मनोज साहू जी,रमेश चन्द्राकर जी,खिलेश्वर साहू जी,मनहरण साहू जी,गोविंद देवांगन जी,चन्दन कश्यप जी,महेश साहू जी,योगेश निर्मलकर जी,जगदीश साहू जी,सन्दीप साहू जी,हरिशंकर देशमुख जी,कनक दुबे जी,महेंद्र साहू जी,संतोष साहू जी,रूपेश साहू जी,सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।